खंडवा। जिले में छोटे कद को लेकर पत्नी को घर से निकालने का मामला सामने आया है. पति ने यह कहते हुए पत्नी को प्रताड़ित किया कि ''मैं ऊंट की तरह ऊंचा तुम बकरी की तरह छोटी.'' पत्नी ने अब पुलिस की शरण ली है. महिला ने थाने में पति की शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, ग्राम मोरधड़ में रहने वाली महिला की शादी मई 2023 में सनखेड़ा के रविन्द्र से हुई थी. शादी को कुछ ही दिन हुए थे कि पति उसे छोटे कद को लेकर ताने देने लगा.
शादी के वक्त नहीं देखी हाइट: पीड़ित महिला का कहना है कि उसका कद सामान्य लोगों से काफी कम है, करीब 4 फिट है. शादी के समय पति ने कुछ नहीं कहा, उस समय उसे शादी करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. माता पिता ने भरपूर दहेज भी दिया, लेकिन कुछ दिन पति ने विवाद करना शुरू कर दिया. उसे देख ननद भी उसे कहने लगी कि मेरा भाई दूसरी शादी करेगा, तुम उसे छोड़ दो. वह जैसे तैसे रह रही थी लेकिन एक दिन पति ने हद पार कर दी. उसने कहा कि ''तेरा कद कम है तेरे साथ नहीं रहना. अब तुझे तलाक देकर दूसरी शादी करूंगा. इसके बाद पति ने घर से निकाल दिया.''