मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैं ऊंट की तरह ऊंचा तुम बकरी की तरह छोटी, कहकर पति ने पत्नी को घर से निकाला - threw wife out of house

khandwa Husband Wife Clash: खंडवा जिले में एक युवक ने पत्नी को सिर्फ इसलिए घर से निकाल दिया की उसकी हाइट छोटी थी. पति उसे ताने मारते हुए कहता था कि मैं ऊंट की तरह ऊंचा और तुम बकरी की तरह छोटी हो.

khandwa Husband Wife Clash
खंडवा में पत्नी को घर से निकाला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 11:16 AM IST

Updated : Jan 5, 2024, 11:57 AM IST

पत्नी की कम हाइट के चलते पति ने घर से निकाला

खंडवा। जिले में छोटे कद को लेकर पत्नी को घर से निकालने का मामला सामने आया है. पति ने यह कहते हुए पत्नी को प्रताड़ित किया कि ''मैं ऊंट की तरह ऊंचा तुम बकरी की तरह छोटी.'' पत्नी ने अब पुलिस की शरण ली है. महिला ने थाने में पति की शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, ग्राम मोरधड़ में रहने वाली महिला की शादी मई 2023 में सनखेड़ा के रविन्द्र से हुई थी. शादी को कुछ ही दिन हुए थे कि पति उसे छोटे कद को लेकर ताने देने लगा.

शादी के वक्त नहीं देखी हाइट: पीड़ित महिला का कहना है कि उसका कद सामान्य लोगों से काफी कम है, करीब 4 फिट है. शादी के समय पति ने कुछ नहीं कहा, उस समय उसे शादी करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. माता पिता ने भरपूर दहेज भी दिया, लेकिन कुछ दिन पति ने विवाद करना शुरू कर दिया. उसे देख ननद भी उसे कहने लगी कि मेरा भाई दूसरी शादी करेगा, तुम उसे छोड़ दो. वह जैसे तैसे रह रही थी लेकिन एक दिन पति ने हद पार कर दी. उसने कहा कि ''तेरा कद कम है तेरे साथ नहीं रहना. अब तुझे तलाक देकर दूसरी शादी करूंगा. इसके बाद पति ने घर से निकाल दिया.''

Also Read:

महिला ने थाने में दिया आवेदन: महिला थाने की निरीक्षक सुलोचना गेहलोद ने बताया कि ''मोरधड़ की पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ आवेदन दिया है. उसका कहना है कि उसका कद छोटा है, इसलिए पति साथ में नहीं रखना चाहता. अब वह भी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. महिला को समझाइश दी गई है, उसके पति को भी बुलाया है. दोनों में सुलह करवाई जाएगी, इस मामले का निराकरण करेंगे. जो भी लीगल कार्रवाई होगी वह की जाएगी.''

Last Updated : Jan 5, 2024, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details