खंडवा। जिले में बीती रात 2 बजे से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से आशापुर की अग्नि नदी उफान पर है. नदी पर बना हुआ पुल पूरी तरह से पानी में डूब चुका है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नदी के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.
बारिश के चलते खंडवा-होशंगाबाद-बैतूल नेशनल हाईवे बंद, लोग हो रहे परेशान - खंडवा
आशापुर की अग्नि नदी उफान पर होने के कारण होशंगाबाद-बैतूल नेशनल हाईवे बंद हो गया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश के चलते खंडवा-होशंगाबाद-बैतूल नेशनल हाईवे बंद
पुल के ऊपर पानी आ जाने की वजह से खंडवा, हरदा, बैतूल मार्ग आज सुबह 7 बजे से बंद हो गया है, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोग नदी किनारे जाम में फंसे हुए हैं. बता दें कि साल 2011 के बाद पहली बार आशापुर की अग्नि नदी का पुल डूबा है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ के कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं.