खंडवा।रविवार देर रात मोघट थाने पर एक समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया, इसके बाद यहां धारा 144 लागू कर दी गई है. बता दें कि रविवार सुबह एक विशेष समुदाय की नाबालिग छात्रा 2 हिन्दू युवकों के साथ टी-बार में चाय पी रही थी. इसी दौरान मौके पर पहुंचे अन्य विशेष समुदाय के लोगों ने दोनों हिंदू युवक के साथ मारपीट कर दी, इसके बाद पीड़ित युवकों और छात्रा ने इसकी शिकायत थाने में की. मामले में यू-टर्न तब आया जब विशेष समुदाय के लोग छात्रा को लेकर फिर से थाने पहुंचे और कहने लगे कि पहले छात्रा पर दबाव बनाकर शिकायत कराई गई थी. बता दें कि रात में जब छात्रा विशेष समुदाय के लोगों के साथ थाने पहुंची थी तो कुछ लोगों ने थाने का घेराव करते हुए पथराव किया था. घटना को देखते हुए हरकत में आई पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजी, तब कहीं जाकर स्थिति नियंत्रण में आई. फिलहाल क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है.
दो गुटों में मामूली बातों को लेकर हुआ विवाद: इस पूरे विवाद की शुरुआत रविवार दोपहर को हुई थी, जहां शहर के आनंदनगर स्थित एक रेस्टारेंट में विशेष समुदाय की नाबालिग छात्रा को 2 युवकों के साथ बैठा देख कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था. दरअसल छात्रा एक टीचर और एक परिचित के साथ बैठी थी, इसके बाद 8 से 10 लोगों ने मौके पर पहुंच युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनका(युवकों का) अपहरण कर खानशाहवली इलाके में ले गए. इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वे कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को छुड़ाकर उनकी जान बचाई. मोघट पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज की है.