मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

GRP पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, 2 महीने की बिलख बच्ची को पिलाया दूध

खंडवा जीआरपी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए, ट्रेन में दूध के लिए लंबे समय से बिलख रही बच्ची को जीआरपी पुलिस ने दूध की व्यवस्था की, जिसे देखकर बच्ची की मां बेहद खुश हो गई. साथ ही थाना प्रभारी समेत पूरी टीम को धन्यवाद दिया.

Khandwa GRP showed humanity, fed 2-month-old girl milk in train
खंडवा जीआरपी ने दिखाई मानवता, 2 माह की बच्ची को ट्रेन में पिलाया दूध

By

Published : Apr 22, 2021, 10:17 AM IST

खंडवा। पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में लखनऊ से मुंबई जा रहे श्रमिक परिवार की भूख से बिलखती 2 माह की बच्ची के लिए खंडवा की रेलवे पुलिस ने दूध की व्यवस्था कर मानवता की मिसाल पेश की है. कोरोना कर्फ्यू के चलते उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में भी स्टेशनों पर दूध नहीं मिल पा रहा है. दूध नहीं मिलने से ट्रेन में सफर कर रही सोनू गोस्वामी अपनी 2 माह की दुधमुंही बच्ची को लेकर परेशान थी.

  • भूख से बिलखती बच्ची को मिली राहत

दूध के लिए बिलखती अपनी बेटी को देखकर परेशन मां ने परिजनों को फोन कर यह समस्या बताई. बच्ची के दादा लक्ष्मी प्रसाद गोस्वामी ने लखनऊ से ट्रेन की लोकेशन पता कर खंडवा जीआरपी थाना बबीता कटोरिया प्रभारी से संपर्क किया. उन्होंने बच्ची और बहू की समस्या बताई. दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रेन खंडवा पहुंचने वाली थी, इससे पहले ही थाना प्रभारी ने आरक्षक हरिओम को दूध की व्यवस्था करने को कहा. रेलवे स्टेशन पर दूध उपलब्ध नहीं था, ऐसे में उन्होंने शहर से दूध मंगवाया, और इस दूध को बच्ची की मां को दिया. दूध मिलने पर बच्ची की मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, और उसने थाना प्रभारी कटोरिया, आरक्षक हरिओम, नंदिनी तवंर, रश्मि का आभार व्यक्त किया.

जनपद CEO ने पेश की मानवता की मिसाल, विकलांग दंपत्ति को पहुंचाया घर

थाना प्रभारी कठेरिया ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस का समय दोपहर 12 बजे खंडवा पहुंचने का है. लेकिन चारखेड़ा के निकट ट्रेन के इंजन में खराबी आने से ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से खंडवा पहुंची, ऐसे में महिला और बच्ची की परेशानी और बढ़ गई. लेकिन बच्ची के लिए जरूरत के अनुसार दूध की व्यवस्था कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details