मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: खंडवा का सुधरा प्रदर्शन, प्रदेश में 6वां तो देश में मिला 21वां स्थान - खंडवा नगर निगम

खंडवा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पिछले साल की तुलना में इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है. जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश में 21वां और प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है. खंडवा ने ODF प्लस प्लस, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, नागरिकों का अच्छी तादात में फीडबैक, शहरी सुंदरता और सड़कों की सफाई जैसे मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है.

cleanliness survey
स्वच्छता सर्वेक्षण

By

Published : Aug 20, 2020, 10:51 PM IST

खंडवा। भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत शहरों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की है, जिसमें लगातार चौथी बार प्रदेश का इंदौर शहर पहले स्थान पर आया है. वहीं खंडवा ने भी इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए देश में 21वां और प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है. खंडवा नगर निगम ने इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बेहतर प्रदर्शन किया है.

स्वच्छता सर्वेक्षण

नगर निगम की कोशिशों से खंडवा ODF प्लस प्लस, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, नागरिकों का अच्छी तादात में फीडबैक, शहरी सुंदरता और सड़कों की सफाई जैसे मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम की कोशिश से खंडवा को प्रदेश में छठवां और देश में 21वां स्थान मिला है. जिला थ्री स्टार रैंकिंग से चूक गया, जिस वजह से खंडवा की रैंकिंग ज्यादा नहीं सुधर पाई. अब नगर निगम की कोशिश है कि 2021 स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर के नालों के पानी को शुद्ध कर पौधों को सिंचित करने के उपयोग में लगा जाए, इसके साथ ही थ्री स्टार रैंकिंग के लिए भी कोशिश की जाएगी.

निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि खंडवा ने इस बार स्वच्छता रैंकिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले साल जिला देश में 91 नंबर पर था, इस बार 21वें नंबर पर आया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों सहित शहर के लोगों के सहयोग से यह मुकाम हासिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details