खंडवा।मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पंधाना द्वारा बिजली बिल बकायादार किसानों और ग्रामीणों के कनेक्शन काट दिए. कनेक्शन काटने के लिए कंपनी ने पूरे गांव की बिजली बंद करवा दी. गांव की बिजली बंद होने से बकायादारों के साथ उन किसानों की फसल भी बर्बाद हो जाएगी, जो नियमित रुप से बिजली बिल जमा करवाते हैं. बिजली काटने की शिकायत लेकर ग्रामीण विधायक राम दांगोरे के पास पहुंचे. शिकायत मिलने के बाद विधायक ने बिजली विभाग अधिकारियों से इस विषय में चर्चा की, लेकिन अधिकारी उनकी बात भी सुनने को तैयार नहीं है.
इन हालातों में क्षेत्र के किसान पंधाना बिजली विभाग के दफ्तर अपनी फसलों की स्थिति बताने पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई. लेकिन उन्हें वहां किसी भी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
चोरी के शक में आदिवासी को गाड़ी से बांधकर घसीटा, पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले, इलाज के दौरान मौत