खंडवा। दहेज के लालच में बनता हुआ रिश्ता टूट गया. दूल्हे ने दहेज में 10 लाख की कार की मांग की, वधू पक्ष ने उसे मनाने का प्रयास भी किया. लेकिन वह कार की मांग पर ही अड़ा रहा, इससे बात बिगड़ी और मामला झड़प में तब्दील हो गया. कार नहीं मिलने पर दुल्हन को छोड़कर दूल्हा बारातियों के साथ लौट गया. वधू पक्ष ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है.
गाड़ी की मांग पर अड़ा दूल्हा: खंडवा के ग्राम नहाल्दा निवासी 22 वर्षीय युवती की शादी सत्यम मीणा निवासी दीपगांव जिला हरदा के साथ तय हुई थी. दहेज में पल्सर बाइक देना तय हुआ था, मंगलवार को दोपहर में दूल्हा सत्यम बारात लेकर आया. दुल्हन ने बताया कि शाम करीब छह बजे शादी की सभी रस्मे पूरी होने के साथ ही फेरे भी हो गए थे. इस दौरान दूल्हे सत्यम ने यह कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया कि दहेज में पल्सर बाइक नहीं लूंगा, मैने आप लोगों को कार का बोला था. कार कहां है मुझे बताओं, नहीं तो मैं दुल्हन को यहीं छोड़ जाऊंगा.