खंडवा।प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर काफी अलर्ट है. जिसे लेकर प्रशासन लगातार एक के बाद एक निर्णय ले रहा है. कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने बताया कि अब जिले में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति को आइसोलेशन में रखे जाने से पहले तीन डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें ईएनटी स्पेशलिस्ट एमडी मेडिसिन और एपीडिमोलॉजिस्ट शामिल रहेंगे. यह मरीज के लक्षण देखकर और उसका स्वास्थ्य परीक्षण करके उसे आइसोलेशन में रखने का फैसला करेंगे, जिससे किसी भी तरह के पैनिक की स्थिति नहीं बनेगी.
कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने बताया कि यह पहला सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही एक अन्य संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन से बाहर कर उसे छुट्टी दे दी गई है क्योंकि उसमें टीवी होना पाया गया है. फिलहाल जिले में प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. इसी के चलते प्रशासन द्वारा अब यह फैसला लिया गया है कि अब शहर में किसी भी स्थान पर फल सब्जी का बाजार नहीं लगेगा बल्कि ठेले और रेहड़ी वाले विक्रेता प्रत्येक कॉलोनी और मोहल्ला जाकर फल और सब्जी लोगों पहुंचाएंगे. इसके साथ ही सुबह 8 से 1 तक इनका वितरण किया जाएगा तो वहीं दूध के लिए सुबह 8 से 11 बजे और शाम 6 से 7 बजे तक दोपहिया वाहनों से दूध का वितरण इसी तरह किया जाएगा. इस तरह लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.