मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तीन डॉक्टरों की टीम करेगी संदिग्धों को आइसोलेशन में भर्ती पर फैसला, घरों तक पहुंचाए जाएंगे फल,सब्जी,दूध

By

Published : Apr 2, 2020, 10:46 AM IST

खंडवा में ईएनटी स्पेशलिस्ट एमडी मेडिसिन और एपिडेमियोलॉजिस्ट की टीम बनाई गई है, जो मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण करके उसे आइसोलेशन में रखने का फैसला करेंगे. साथ ही अब से मोहल्ला और कॉलोनियों में हाथ फेरे और दोपहिया वाहनों से दूध फल और सब्जियां बांटी जाएगी.

Khandwa district administration alert due to corona virus
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

खंडवा।प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते प्रशासन भी कोरोना वायरस को लेकर काफी अलर्ट है. जिसे लेकर प्रशासन लगातार एक के बाद एक निर्णय ले रहा है. कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने बताया कि अब जिले में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति को आइसोलेशन में रखे जाने से पहले तीन डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें ईएनटी स्पेशलिस्ट एमडी मेडिसिन और एपीडिमोलॉजिस्ट शामिल रहेंगे. यह मरीज के लक्षण देखकर और उसका स्वास्थ्य परीक्षण करके उसे आइसोलेशन में रखने का फैसला करेंगे, जिससे किसी भी तरह के पैनिक की स्थिति नहीं बनेगी.

कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने बताया कि यह पहला सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही एक अन्य संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन से बाहर कर उसे छुट्टी दे दी गई है क्योंकि उसमें टीवी होना पाया गया है. फिलहाल जिले में प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. इसी के चलते प्रशासन द्वारा अब यह फैसला लिया गया है कि अब शहर में किसी भी स्थान पर फल सब्जी का बाजार नहीं लगेगा बल्कि ठेले और रेहड़ी वाले विक्रेता प्रत्येक कॉलोनी और मोहल्ला जाकर फल और सब्जी लोगों पहुंचाएंगे. इसके साथ ही सुबह 8 से 1 तक इनका वितरण किया जाएगा तो वहीं दूध के लिए सुबह 8 से 11 बजे और शाम 6 से 7 बजे तक दोपहिया वाहनों से दूध का वितरण इसी तरह किया जाएगा. इस तरह लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने गए तबलीगी जमात में खंडवा के भी दो व्यक्ति शामिल थे, जिन्हें फिलहाल दिल्ली में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. खंडवा में भी कर्नाटक से तबलीगी जमात के 26 लोग आए हैं. इन सभी लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग की है और इनमें इस वायरस कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. फिलहाल सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिले में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है जिले में कुल 134 लोग विदेश से आए हैं जिनमें से सिर्फ एक का ही क्वॉरेंटाइन पीरियड बाकी है और बाकी सभी का क्वॉरेंटाइन पीरियड खत्म हो चुका है और इन सभी में इस वायरस के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं जो कि एक सुखद बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details