खंडवा।रोशनी चौकी क्षेत्र से एक मूक बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने बच्ची को चाकलेट दिलाने और घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया. घर के पास ही रहने वाले 45 साल के व्यक्ति ने लालच देकर बच्ची को अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया (khandwa deaf dumb girl rape). मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने तत्परता से आरोपी कलीराम को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना को आरोपी ने कैसे दिया अंजाम
घटना सोमवार की है जहां दोपहर में करीब एक से डेढ़ बजे के बीच दस साल की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी वहां उसके घर से कुछ दूर रहने वाला आरोपी कलीराम आया. उसने बालिका को कहा कि वह उसे चाकलेट दिलाएगा और घुमाकर भी लायेगा. इसके बाद बालिका उसके साथ चली गई. आरोपित कलीराम उसे अपने घर के अंदर ले गया. यहां उसने बालिका के साथ बलात्कार किया. इसके बाद आरोपी ने बालिका को छोड़कर मौके से फरार हो गया. बालिका के घर पहुंचने पर परिजन को उसके साथ हुई दुष्कर्म की घटना समझ आई.