मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khandwa Crime News: मां को पीटते थे पिता, बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट, हत्या को दुर्घटना की शक्ल देने की कोशिश - खंडवा क्राइम न्यूज

खंडवा जिले में पिता द्वारा मां की पिटाई करना बेटों को रास नहीं आया. बेटों ने उसी छड़ी से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी. दोनों ने अपने 75 वर्षीय वृद्ध पिता को बेहरमी से पीटा, इससे उनकी मौत हो गई. आरोपियों ने हत्या को दुर्घटना का रूप दे दिया था. बेटों का साथ देते हुए महिला ने पुलिस को बताया था कि गिरने से पति की मौत हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पसली टुटने की पुष्टी होने के बाद पुलिस मामले की तह तक पहुंची. (Khandwa Crime News) (Sons beat father to death In Khandwa)

Sons beat father to death In Khandwa
खंडवा में बेटों ने पिता की हत्या की

By

Published : Oct 13, 2022, 10:50 AM IST

खंडवा।पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा निवासी 75 वर्षीय बलीराम पटेल छड़ी लेकर चलता था. बलीराम का अपनी 70 वर्षीय पत्नी दगड़ीबाई से अक्सर किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था. गुस्से में आकर वह छड़ी से पत्नी को पीटता था. मां के साथ मारपीट होता देख उसके बेटे नानिया पटेल और सुंदर पटेल पिता को समझाते थे, इसके बाद भी विवाद का सिलसिला बना हुआ था. पिता द्वारा मां के साथ की जा रही मारपीट से दोनों में आक्रोश था. पांच अक्टूबर को उनका आक्रोश फुट पड़ा. मां के साथ मारपीट कर रहे पिता को पकड़कर उनकी ही छड़ी से दोनों ने पीट दिया. इससे वृद्ध बलीराम की मौत हो गई. लेकिन दोनों ने मामले को दबाने का प्रयास किया.

हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश: मां दगड़ी बाई को विश्वास में लेकर पिता की मौत की कहानी रची. घटना की जानकारी लगने पर पंधाना थाना प्रभारी आरपी यादव गांव पहुंचे थे. पत्नी दगड़ीबाई ने उन्हें बताया था कि शाम करीब पांच बजे पति बलीराम नीचे गिर गए थे, इससे उनके सिर में चोट आई थी. कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. मामला संदिग्ध होने से पुलिस ने परिवार पर नजर बनाए रखी, साथ ही वृद्ध बलीराम के शव का पोस्टमार्टम कराया.

Indore Murder Case: नाबालिग बेटे ने की पिता की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्या का राज: जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो इस बात की जानकारी लगी की बलीराम की पसली टूटी हुई थी. थाना प्रभारी यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पता चला की वृद्ध की एक तरफ की पसली की हड्डी टूटी हुई है. इसके बाद मामले की छानबीन की गई. दोनों भाईयों पर संदेह होने पर पूछताछ की. पहले तो वह खुद को निर्दोष बताते रहे लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो दोनों भाई टूट गए और पिता की हत्या करना कबूल कर लिया, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
(Khandwa Crime News) (Sons beat father to death In Khandwa)

ABOUT THE AUTHOR

...view details