मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khandwa Crime News एक तरफा प्यार में युवती का गला रेतने वाले क्रिमिनल कोटवार का मिला शव

खंडवा में शादी से मना करने पर एक 18 वर्षीय लड़की की हत्या करने वाले सिरफिरे आशिक की लाश पुलिस को मिली है. पुलिस ने उसे जिंदा मानकर उसकी तलाश कर रही थी लेकिन बागरद गांव से 10 किलोमीटर दूर आरोपी युवक का शव बरामद हुआ है.Khandwa Crime News

Kotwar Bablu, accused
कोटवार बबलू, आरोपी

By

Published : Aug 31, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 2:32 PM IST

खंडवा। एक तरफा प्यार में युवती का गला रेतने वाले जिस कोटवार बबलू को जिंदा मानकर पुलिस तलाश कर रही थी, उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया. दो दिन से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी. बागरद गांव से करीब दस किलोमीटर दूर उसका शव मिला है. कुछ ही दूर उसकी बाइक भी पड़ी मिली.

क्रिमिनल कोटवार का मिला शव
सिरफिरे आशिक की मिली लाशबांगरदा निवासी भूरी चाकरे की हत्या का प्रयास करने वाले कोटवार बबलू पर मूंदी पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही थी. पुलिस दो दिन से उसकी तलाश कर रही थी. इस बीच ग्राम बांगरदा से करीब 10 किलोमीटर दूर बंजारी गांव के पास उसका शव मिल गया. शव की जानकारी मिलने पर मूंदी थाने से टीआई ब्रजभूषण हिरवे पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों की मदद से शव को पानी में से बाहर निकाला.

दो दिन बाद मिला शव

दरअसल बांगरदा गांव तीन तरफ से बेकवाटर से घिरा हुआ है. जब बबलू बाइक से भागा तो लोगों ने उसे बेकवाटर तरफ बाइक से जाता देखा था. इसके चलते पुलिस को भी लग रहा था कि वह इस ओर गया है. दो दिन बाद ग्राम बंजारी के पास उसका शव बेकवाटर में ही मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मूंदी अस्पताल पहुंचाया.

Khandwa Crime News क्रिमिनल कोटवार, शादी से इंकार तो युवती का गला रेता, एक तरफा प्यार का मामला


यह है मामला
एक तरफा प्यार में पागल कोटवार बबलू ने सोमवार को 18 वर्षीय भूरी चाकरे निवासी बांगरदा का गला चाकू से रेत दिया था. दरअसल वह भूरी से एक तरफा प्यार करता था. उसने सोमवार को भूरी के घर जाकर उसे अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा था कि वह उससे शादी करना चाहता है, लेकिन भूरी ने उसे इंकार कर दिया था. यह बात उसे नागवार गुजरी जिसके बाद उसने भूरी पर जानलेवा हमला कर दिया. भूरी के गले पर चाकू मार दिया. इसके अलावा पेट और हाथ पर भी चाकू मारा था.Girl Throat Slits In One Sided Love,Khandwa Crime News

Last Updated : Aug 31, 2022, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details