खंडवा। पत्नी के साथ छेड़छाड़ के मामले में समझौता नहीं करने पर पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने लकड़ियों से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. आक्राेशित परिवार ने आदिवासी समाज के साथ मिलकर मृतक के शव का अंतिम संस्कार मुख्य आरोपी रामू के आंगन में किया. इससे दहशत में आया आरोपियो का परिवार गांव से नदारत है. वहीं हत्या के बाद मामला गरमाया हुआ है.
आरोपी के घर के आंगन में अंतिम संस्कार: मामला खालवा आदिवासी क्षेत्र के ग्राम कोठा में 35 वर्षीय फूलचंद की हत्या का है. घटना के बाद से ही माहौल गरमाया हुआ है. इस हत्या के विरोध में आदिवासी समाज खुलकर सामने आया गया है. उन्होंने घटना का विराेध करते हुए आरोपियों पर रासूका लगाने और उनके मकानों को तोड़ने की मांग की. पुलिस ने आश्वासन देकर मामला शांत करने का प्रयास किया, लेकिन शाम में अचानक 200 से अधिक आदिवासी कोठा गांव में जमा हो गया. फुलचंद की अंतिम यात्रा ट्रेक्टर पर निकालकर वे सिधे आरोपी रामू के घर पहुंचे. आरोपी रामू उर्फ रामदयाल यादव, दुर्गालाल यादव और मयाराम यादव के घर आसपास ही है. शव को रामू के आंगन में रख दिया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस की भी हरकत में आ गई.खालवा, हरसूद और पिपलौद थाने से पुलिसकर्मी कोठा पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक के परिवार के सदस्य और आदिवासी समाज के लोगों को शमशान घाट पर ही अंतिम संस्कार करने से रोका, लेकिन वे नहीं माने. उन्होने दो टूक शब्दों में पुलिस को कह दिया कि अंतिम संस्कार यहीं आरोपी के घर के आंगन में ही करेगें. इसके बाद भी पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. उनके सामने नतमस्तक बने रहे. इधर फुलचंद का शव रामू के आंगन में रखकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
Jabalpur Crime News: नशेड़ी युवक का राह चलते शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, CCTV वीडियो देखें