खंडवा।जिले में एक पिता ने बेरहमी से अपने 2 मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. उसने घर पर कहा था कि बच्चों को वह उनकी मां के पास लेकर जा रहा है लेकिन रास्ते में आने वाले जंगल में उसने दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी. यह सनसनीखेज मामला पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम लाल माटी का है. पुलिस ने दोनों के शव बरामद किए हैं. पंधाना पुलिस ने आरोपित पिता 30 वर्षीय अर्पित जादू को हिरासत में लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में पिता ने दोनों बच्चों की हत्या करना कबूल किया है.
ये है पूरा मामला: प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जादू का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. जादू शराब पीने का आदी है इस वजह से पत्नी बच्चों को छोड़कर अपने मायके अंबाखेड़ा रह रही थी. होली पर्व होने से लड़के वरुण (5) और लडकी सुनिता (3) ने अपने मां के पास जाने की इच्छा जताई थी. इसके बाद जादू उन्हें 5 फरवरी को घर पर यह बोल कर निकला था कि दोनों बच्चों को वह अंबा खेड़ा उनकी मां के पास लेकर जा रहा है लेकिन वह अंबा खेड़ा नहीं गया. इसी दिन शाम करीब 4 बजे लालमाटी वापस घर आ गया. उसके पास दोनों बच्चे नहीं थे. परिवार ने बच्चों के बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया.