खंडवा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बयानों का सिलसिला बना हुआ है. खंडवा पहुंचे कांग्रेस के नेता और विधायक कुणाल चौधरी ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है. कुणाल चौधरी ने कहा कि जिस तरह से भगवान राम ने वनवास के दौरान दलित शोषित और वंचितों को जोड़ने का काम किया था, उसी तरह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से दलितों शोषित और वंचितों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. (khandwa congress minister compare rahul gandhi)
विश्व की सबसे बड़ी यात्रा पर निकले हैं राहुल: रविवार को कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने खंडवा पहुंचे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस देश की मूल भावना की राजनीति को लेकर विश्व की सबसे बड़ी यात्रा लेकर निकले हैं. यह कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जाएगी. इस देश की विविधताओं को मानने वाले लोग, अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग, इस देश के प्रेम के भाव को जोड़ने वाले लोग, इन सबको जोड़ने के लिए राहुल गांधी निकले हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, गरीबी ऐसे मुद्दे जिनसे आम आदमी शोषित और वंचित हो ऐसे मुद्दों की आवाज को लेकर राहुल सड़क पर हैं. यह यात्रा जल्दी ही खंडवा भी आने वाली है. इनकी यात्रा से बीजेपी के नेताओं में बौखलाहट है, क्योंकि वह नफरत फैलाने का काम करते हैं. मेरा आग्रह है उनसे, वह भी इस यात्रा में आए और भारत को जोड़ने का काम करें. बीजेपी नफरत को छोड़ने का काम करें. (rahul gandhi with lord ram compare congress mla)