मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवंत राव कृषि महाविद्यालय में सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप, फर्स्ट ईयर के छात्रों ने की शिकायत

रैगिंग से परेशान भगवंत राव कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने सीनियर्स के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही डीन से भी इसकी शिकायत की है.

By

Published : May 21, 2019, 10:03 AM IST

भगवंत राव कृषि महाविद्यालय के छात्रों में सीनीयर्स पर लगाया रैगिंग का आरोप

खंडवा। भगवंत राव कृषि महाविद्यालय में BSC एग्रीकल्चर फर्स्ट ईयर के छात्रों ने सीनियर्स पर रैगिंग और मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सीनियर्स के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

भगवंत राव कृषि महाविद्यालय के छात्रों में सीनीयर्स पर लगाया रैगिंग का आरोप

छात्रों का आरोप है कि सीनियर्स लंबे अरसे से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. इसकी शिकायत उन्होंने महाविद्यालय के डीन से की थी, जिसकी खबर लगते ही लगभग 30-40 लोगों ने कॉलेज परिसर में उनके साथ मारपीट की. डीन का कहना है कि छात्रों ने आवेदन में मानसिक प्रताड़ना की बात कही है.

डीन ने बताया कि एडमिशन के समय इन छात्रों का सीनियर्स के साथ विवाद हुआ था. तब से ही सीनियर्स इन पर मानसिक दबाव बना रहे हैं. उसके बाद उनका अपने ही क्लासमेट से भी किसी बात पर झगड़ा हो गया. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की अनुशासन समिति जल्द ही इस मसले का फैसला करेगी. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details