खंडवा। पुलिस कंट्रोल रूम में खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में शहर को अनलॉक किए जाने संबंधी बैठक हुई. जिसमें गाइडलाइन के अनुसार 50 प्रतिशत बाजार खोलने पर निर्णय लिया गया. बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ऑड-ईवन के तहत बाजार खोले जाएंगे.
- सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे खुलेंगे बाजार
बैठक में खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि जनता और प्रशासन के सहयोग से शहर में लगातार हम कोरोना पर विजय पा रहे हैं. लेकिन अभी हमें कोरोना से पूरी तरह मुक्ति नहीं मिली है. अत: सभी ने शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए दो गज की दूरी के साथ मास्क पहनने का पालन अवश्य करना चाहिए. लगातार डेढ़ माह से कोरोना कर्फ्यू के कारण शहर की आर्थिक स्थिति बिगड़ी है और छोटे बड़े व्यापारियों को इसका नुकसान भी हुआ है. अन्य शहरों की तरह शहर को भी शासन की 50 प्रतिशत गाइडलाइन के अनुसार खोलने आज हम निर्णय लेने जा रहे हैं. व्यापारियों से चर्चा के अनुसार बुधवार से सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ऑड-ईवन के तहत बाजार खोले जाएंगे. सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि सभी दुकानदार स्वयं वैक्सीन लगवाए एवं अपने कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवाए. इसके लिए शहर में अतिरिक्त केंप लगाने की व्यवस्था की जा रही है.
मुख्य बाॅम्बे बाजार में बीएसएनएल कार्यालय से किशोर कुमार समाधि तक विषम तारीखों जैसे 1,3,5,7 में दुकानें खुलेंगी. वहीं सम तारीखों याने 2,4,6,8 में गांधी भवन से होटल सिसोदिया तक की दुकानें खोली जाएगी. इसी तरह शहर को चौदह तरह के मार्गो में बांटा गया है. राम नगर से इंदिरा चौक रोड पर रामनगर भैरव मंदिर से एसएन कालेज की लाईन विषम और होटल केसर से शर्मा नमकीन तक सम तारीखों में दुकान खुलेगी. बस स्टैंड से कहारवाड़ी, जलेबी चौक रोड पर दीनदयाल रसोई योजना से जैन फर्नीचर तक विषम और रामसिंग चावला से होटल चलते-चलते तक सम तारीखों में दुकानें खुलेगी. गोलानी पेट्रोल पंप से रिलायंस पेट्रोल पंप तक विषम और दरगाह की लाइन से लखन आनंद गोडाउन तक सम तारीखों में दुकानें खुलेगी.
गाइडलाइन की अनिश्चितता के कारण अनलॉक में भी खाली रहे बाजार
- व्यापारियों के विरोध के बाद निकाला रास्ता
सोमवार को क्राइसिस मेनेजमेंट की बैठक में प्रभारी मंत्री विजय शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें निर्णय लिया गया था कि पूर्व की तरह ही जिन दुकानों को दुकान खोलने के लिए आदेशित किया गया है. वही दुकानें खुलेगी एवं 5 जून को अगली बैठक में निर्णय होने पर शहर अनलॉक करने पर मोहर लगेगी. मंगलवार जब व्यापारियों ने देखा कि इंदौर-भोपाल, बुरहानपुर का अनलॉक किया गया है, तो शहर के व्यापारियों ने एकत्रित होकर प्रभारी मंत्री विजय शाह और खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा से चर्चा की. इस पर विधायक देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि शाम को बैठक में शहर खोलने संबंधी निर्णय लिया जाएगा.