मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

32 पॉजिटिव मरीजों के साथ रेड जोन में पहुंचा खंडवा, एक्शन मोड में प्रशासन - corona virus

खंडवा में कोरोना के 17 नए मामले मिलने के बाद ये जिला रेड जोन में आ गया है, इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी एक्शन मोड में है. अब तक जिले में 32 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं

Khandwa came to the Red Zone with 32 cases of Corona
कोरोना के 32 मामलों के साथ रेड जोन में आया खंडवा

By

Published : Apr 18, 2020, 9:26 PM IST

खंडवा। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1310 तक पहुंच चुकी है अकेले इंदौर में 892 संक्रमित पाए जा चुके हैं. अब खंडवा जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चौंकाने वाली सामने आई है. आंकड़ों में 17 नए मरीज मिलने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में है.

कोरोना के 32 मामलों के साथ रेड जोन में आया खंडवा

खंडवा जिले में 17 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद से जिला रेड जोन में शामिल हो गया है. यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 32 तक पहुंच चुका है. नए मामलों के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है क्योंकि इस बार कोरोना का प्रभाव शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच गया है, जिले के 6 गांवों में कोरोना संक्रमित मिले हैं.

इस बीच जिले के बोरगांव बुजुर्ग चौकी प्रभारी राधेश्याम मालवीय भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके चलते चौकी के पूरे स्टाफ को क्वोरेंटाइन कर दिया गया है और वहां एक नया स्टाफ लगाया गया है. इसी बोरगांव चौकी के प्रभारी ने कुछ दिन पहले देश भर में कोरोना वायरस से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए मुंडन करवाया था. अब वे खुद ही इसका शिकार हो गए हैं. अब जिले में कोरोना प्रभावित क्षेत्र यानी कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या 2 से बढ़कर 14 हो गई है.

वहीं बढ़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद प्रशासन और तेजी से एक्शन मोड में आया है. जिन क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमित मिले हैं, उन क्षेत्रों को सील करके वहां तेजी से सर्वे कार्य किया जा रहा है और संदिग्ध मिलने पर उनके सैंपल जुटाए जा रहे हैं. फिलहाल जिले में लगभग 24 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. वहीं 201 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 32 पॉजिटिव और 114 निगेटिव सामने आए हैं. जबकि 54 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details