मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khandwa By-election: आगे की रणनीति पर कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण ने ईटीवी भारत से की फेस टू फेस बात - खंडवा सीट का कैसा रहा है इतिहास

मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. ईटीवी भारत पर कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह ने की कई मुद्दे पर बात.

khandwa by election congress candidate rajnarayan spoke to etv bharat
Khandwa By-election: आगे की रणनीति पर कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण ने ईटीवी भारत से की बात

By

Published : Oct 30, 2021, 10:38 AM IST

खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह पुरनी ने वोट डाला. इस सीट पर राज नारायण सिंह की सीधी टक्कर बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल से है. कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता पर पूरा भरोसा है. मतदान को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए कहा कि जनता की नब्ज को कोई नहीं पकड़ सकता.

Khandwa By-election: आगे की रणनीति पर कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण ने ईटीवी भारत से की बात

MP By-Poll Updates:उप चुनाव में वोटिंग जारी, खंडवा जिले के पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अरदला में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

8 विधानसभा वाली खंडवा लोकसभा सीट

खंडवा लोकसभा क्षेत्र में राज्य की आठ विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें खंडवा, बुरहानपुर, नेपानगर, पंधाना, मांधाता, बड़वाह, भीकनगांव और बागली शामिल हैं. वर्तमान में इन आठ विधानसभा सीटों में से तीन पर भाजपा, चार पर कांग्रेस जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी का कब्जा है.

नंदू भैया के निधन से खाली हुई सीट

बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट सांसद नंदकुमार चौहान (Nand kumar singh chouhan) के निधन के बाद खाली हो गयी थी, इस सीट पर नंदकुमार चौहान उर्फ नंदू भैया सबसे ज्यादा छह बार जीतने वाले सांसद रहे हैं. 41 साल बाद अब इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इससे पहले 1979 में यहां उपचुनाव कराया गया था. जिसमें जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे ने कांग्रेस के एस.एन ठाकुर को हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details