खंडवा।लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी (Congress candidate Rajnarayan Singh Purani) पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई. दरअसल राजनारायण सिंह ने प्रचार करते हुए वाहन रैली और रोड शो किया था. जिस पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. कांग्रेस के चुनाव प्रभारी प्रेमचंद गुड्डू, पीसी शर्मा, रियाज हुसैन, कुंदन मालविया सहित 250 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया.
रोक होने के बावजूद निकाला रोड शो
दरअसल लोकसभा उपचुनाव में आचार संहिता लागू होने से रोड शो और वाहन रैली पर रोक लगी हुई है. सोमवार दोपहर में गांधी भवन से चुनाव प्रचार के लिए राजनारायण सिंह पुरनी, प्रेमचंद गुड्डू, पीसी शर्मा, रियाज हुसैन, कुंदन मालविया सहित अन्य नेता निकले थे. ट्रक के उपर सभी प्रत्याशी राजनारायण सिंह सहित सभी पदाधिकारी खड़े होकर अभिवादन करते हुए लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे. ट्रक के आगे दाे पहिया वाहनों की रैली थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
प्रभावित हुई शहर की यातायात व्यवस्था