खंडवा।आधुनिकता के इस युग में लोग आज भी जादू टोना काला जादू के शक के चलते लोग बर्बरता पर उतर आए. गुस्साए ग्रामीणों ने एक महिला को डायन बताते हुए उसे निर्दयता से पीटा. खंडवा के सिंगोट गांव से एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां काला जादू करने की आशंका पर एक महिला के साथ बर्बरता की गई. महिला को डायन बताते हुए ग्रामीणों ने एक तांत्रिक से उसकी झाड़-फूंक भी करवाई. रस्सी से महिला को बांधने के बाद उसके बाल खींचे और जमीन पर घसीटा. ग्रामीणों का आरोप था कि महिला ने गांव के कुछ लोगों और बच्चों पर काला जादू किया है.
क्या है पूरा मामला: सिंगोट के तिलक नगर में ग्रामीणों ने एक महिला को काला जादू करने वाली और डायन बताकर उसके साथ मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक तांत्रिक और ग्रामीणों के बीच में एक महिला बैठी हुई. काले कपड़े पहने हुए तांत्रिक ने महिला के हाथ पैर बांध रखे हैं. साथ ही पीछे खड़ा एक युवक महिला के बाल खींच रहा. महिला के साथ हुई इस बर्बरता को लेकर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गई है. पुलिस ने तांत्रिक को लेकर आने वाले कुछ लोगों को चिन्हित किया है. साथ ही इनकी धरपकड़ शुरू कर दी है. (Human brutality against Woman in Khandwa)