खंडवा। जिले के पिपलौद थाना क्षेत्र के जुनापानी में शनिवार को युवक के साथ हुई बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. करीब दो मिनिट के इस वीडियो में एक बाबा युवक को बेरहमी से पीट रहा है. बाबा कभी उसके बाल पकड़कर पीटता है, तो कभी उसे बेरहमी से खींचते हुए उसके सीने पर अपना पैर रख देता है. लोगों के मुताबिक वीडियो में नजर आ रहा जुनापानी गांव का रहने वाला बाबा झाड़फूंक कर लोगों का इलाज करता है. (khandwa baba beat young man)
अंधविश्वास का इलाज: जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहे युवक का नाम गोपाल है, जो इटवा रैयत गांव का रहने वाला है. परिवार को शंका थी कि, किसी ने उस पर जादू टोना कर दिया है. इसके चलते युवक जुनापानी के माताराम बाबा के पास पहुंचा था. वीडियो में ग्रामीण भी नजर आ रहे है, लेकिन वे केवल तमाशबीन बने हुए हैं. वहीं कुछ युवक अपने मोबाइल से बाबा का वीडियो बनाते हुए नजर आए. इस वीडियो को लेकर पिपलौद थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि, अभी तक इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं हुई. (baba beat young man in mp)