खंडवा।छैगांवमाखन में मंडी के सामने ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम (2 bike riders died due to truck collision) तोड़ दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हादसे में घायल तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. दुर्घटना के बाद ट्रक को खड़ा कर ड्रायवर मौके से फरर हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है.
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम को इंदौर रोड पर छैगांवमाखन में अनाज मंडी के सामने यह हादसा हुआ है. घटना की जानकारी लगने पर छैगांवमाखन थाना प्रभारी राधेश्याम मालविया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि ''ग्राम दोंदवाड़ा निवासी 25 वर्षीय संजू पुत्र शिवा अपने भाई गजानंद (30 साल) और रिश्तेदार रामपाल के साथ एक ही बाइक पर बैठकर छैगांवमाखन आाया था, संजू के घर मेहमान आए हुए थे, उन्हीं के लिए तीनों सामान खरीदने आए थे. यहां से सामान खरीदने के बाद वापस दोंदवाड़ा लौट रहे थे, इस बीच मंडी के सामने खंडवा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी''.