मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

khandwa Accident News खंडवा में रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत - Truck collided with bike in Khandwa

खंडवा के छैगांवमाखन में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 1 की हालत गंभीर है, उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

2 bike riders died due to truck collision
खंडवा में ट्रक की टक्कर से 2 की मौत

By

Published : Dec 3, 2022, 9:11 PM IST

खंडवा।छैगांवमाखन में मंडी के सामने ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम (2 bike riders died due to truck collision) तोड़ दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हादसे में घायल तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. दुर्घटना के बाद ट्रक को खड़ा कर ड्रायवर मौके से फरर हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है.

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम को इंदौर रोड पर छैगांवमाखन में अनाज मंडी के सामने यह हादसा हुआ है. घटना की जानकारी लगने पर छैगांवमाखन थाना प्रभारी राधेश्याम मालविया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि ''ग्राम दोंदवाड़ा निवासी 25 वर्षीय संजू पुत्र शिवा अपने भाई गजानंद (30 साल) और रिश्तेदार रामपाल के साथ एक ही बाइक पर बैठकर छैगांवमाखन आाया था, संजू के घर मेहमान आए हुए थे, उन्हीं के लिए तीनों सामान खरीदने आए थे. यहां से सामान खरीदने के बाद वापस दोंदवाड़ा लौट रहे थे, इस बीच मंडी के सामने खंडवा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी''.

MP Katni कार चालक पुलिसकर्मी ने बाइक सवार सहित राहगीरों को मारी टक्कर, तीन लोग घायल

1 की मौके पर मौत: ट्रक की टक्कर से बाइक सहित तीनाें सड़क पर गिर गए. इस हादसे में संजू की मौके पर ही मौत हो गई, उसके सिर में चोट लगने से खून बह गया था, गजानंद और रामपाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया. इस बीच अस्पताल ले जाते समय बीच में रामपाल की भी मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल गजानंद को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

तेज रफ्तर बन रही जानलेवा:वाहनों की गति पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है. इस दुर्घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक और ट्रक दोनाें की रफ्तार अधिक थी. गति अधिक होने से चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाया, इससे यह हादसा हो गया. लोगाें ने मंडी के सामने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि मंडी का गेट खुला रहता है, इससे लोग शॉर्ट कट अपनाते हुए मंडी के अंदर की सड़क से होकर सीधे रोड पर आ जाते हैं, इससे भी यहां हादसे हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details