मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

khandwa fire news: तहसील मार्केटिंग की दुकान में आग से 8 दुकानें खाक, ट्रैक्टर और कार भी स्वाहा - 8 shops destroyed by fire in khandwa

खंडवा में इंदौर नाके के पास तहसील मार्केटिंग की दुकानों में आग लग गई. एक-एक कार 8 दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया, एक ट्रैक्टर और कार भी आगजनी की चपेट में आ गई. आग पर काबू पाने में निगम के दमकल कमतर साबित हुए. पंधाना और मूंदी से दमकल वाहनों के आने के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि पूरी तरह से आग नही बुझ पाई थी.

khandwa fire news
तहसील मार्केटिंग की दुकान में आग

By

Published : Feb 20, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 8:03 AM IST

तहसील मार्केटिंग की दुकान में आग

खंडवा/बैतूल।खंडवा शहर में इंदौर नाके के पास तहसील मार्केटिंग की दुकानें हैं (8 shops destroyed by fire in Khandwa). रविवार रात करीब 11 बजे कार डेकोर की दुकान से आग की लपटे उठीं. कुछ ही देर में आग पूरी तरह से भयावह हो गई. दुकान से लगी आयल की दुकान भी आग की चपेट में आ गई. देखते ही आग टैंट हाउस, कार रिपेरिंग, कार एसी सहित आठ दुकानों में फैल गई. नगर पुलिस अधीक्षक पूनम चंद यादव, एसडीएम अरविंद चौहान तथा पदमनगर टीआई शिवराम पाटीदार घटनास्थल पर पहुंचे. आग पर रात 1 बजे काबू पाया जा सका.

ट्रैक्टर और कार भी जलकर खाक

Indore News: चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर राख

आसपास की दुकानों को कराया खाली:सोसायटी की जिन दुकानों में आग लगी थी, उसके पास की दुकानों का सामना बाहर निकालने में व्यवसायी जुटे रहे. होटल से लेकर कार रिपेरिंग की दुकानें यहां हैं. सभी व्यवसायियों ने ताबड़तोड़ सामान बाहर निकाला. जिससे हड़कम की स्थिति बनी रही. बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए. मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Sheopur Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 4 की मौत, 15 घायल

बैतूल में बस और कार की भिड़त, 18 लोग घायल:बैतूल में नेशनल हाईवे पर मिलानपुर के पास बस और कार में भिड़त हो गई. हादसे में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस सवार 18 लोग घायल हो गए. 108 एंबुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मिलानपुर के पास बस और कार में भिड़त हो गई, हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बस सवार श्रद्धालु रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने सीहोर गए थे, वहां से वापस नागपुर जा रहे थे. मिलानपुर के पास बस और कार में भिड़त हो गई. हादसे में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में नागपुर महाराष्ट्र निवासी यश, प्रगति केसरवानी, सुनीता केसरवानी, शोभा केसरवानी, संदीप पांडे, नंदकिशोर, सीता देवी श्रीवास्तव, सरिता केसरवानी, लखनलाल केसरवानी, उमेश केसरवानी, काजल केसरवानी, रानी, महेंद्र भारद्वाज, प्रकाश, दिलीप केसरवानी, संतोष और राजेश घायल हो गए.

Last Updated : Feb 20, 2023, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details