खंडवा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगे लॉक डाउन के बाद जन जीवन पटरी पर आ रहा है. इसी कड़ी में तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में बाहरी श्रद्धालुओं के आने जाने और 12 ज्योतिर्लिंग में से चतुर्थ ज्योतिर्लिंग भगवान ओमकारेश्वर महादेव के दर्शन दोबारा शुरू करने के लिये क्षेत्र से उठ रही मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर ओंकारेश्वर मंदिर दर्शनार्थीयों (भक्तों) के लिये शुरू करने की मांग की थी.
मांधाता विधायक नारायण पटेल ने बताया कि ओमकारेश्वर क्षेत्र के साथ नगरवासीयों की आजीविका ओमकारेश्वर मंदिर पर निर्भर करती है. क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश नाविक, केवट समाज के, फूल प्रसादी बेचने वाले और पांडित्यकर्म पूजा पाठ कराने वाले पुजारी वर्ग जिनका जीवन यापन का एक मात्र इस तीर्थनगरी के प्रमुख मंदिरों से जुड़ा हैं. बीजेपी विधायक ने आगे बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल और मैं खुद खंडवा कलेक्टर से मिलकर ओमकारेश्वर क्षेत्रवासियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए ओमकारेश्वर मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने के लिए निवेदन किया था.