खंडवा। जिले की मांधाता विधानसभा में बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसभा के दौरान एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. किसान की मौत सिंधिया के पहुंचने से पहले ही हो गई थी. जिस वक्त किसान ने दम तोड़ा, उस समय बीजेपी के स्थानीय नेता जनसभा को संबोधित कर रहे थे. किसान की मौत के बाद भी बीजेपी ने जनसभा को स्थगित नहीं किया, जिसको लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. एमपी कांग्रेस की की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आज बीजेपी के कार्यक्रम में एक किसान की मौत हो गई, लेकिन बीजेपी के बेशर्म नेताओं ने कार्यक्रम नहीं रोका. किसान की लाश पड़ी रही, और बेशर्म भाजपाई ताली बचाते रहे.
कांग्रेस के आरोपों पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. उन्होंने जवाबी हमला करते हुए कांग्रेस पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है, साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'कांग्रेसी हमेशा की तरह संवेदनशील मुद्दे पर भी घटिया राजनीति कर रही है. आज इस रैली में मेरे पहुंचने के पहले ही हमारे अन्नदाता की दुखद मृत्यु हो चुकी थी, जिनको तत्काल कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल भी पहुंचाया गया था'