मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान की मौत के बाद भी जनसभा करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, तो सिंधिया ने किया पलटवार - by election in madhya pradesh

खंडवा में रविवार को मांधाता विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को ज्योतिरादित्य सिंधिया संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान एक किसान की मौत हो गई थी. जिसे लेकर कांग्रेस निशाना साध रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Oct 19, 2020, 8:33 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 8:44 AM IST

खंडवा। जिले की मांधाता विधानसभा में बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसभा के दौरान एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. किसान की मौत सिंधिया के पहुंचने से पहले ही हो गई थी. जिस वक्त किसान ने दम तोड़ा, उस समय बीजेपी के स्थानीय नेता जनसभा को संबोधित कर रहे थे. किसान की मौत के बाद भी बीजेपी ने जनसभा को स्थगित नहीं किया, जिसको लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. एमपी कांग्रेस की की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आज बीजेपी के कार्यक्रम में एक किसान की मौत हो गई, लेकिन बीजेपी के बेशर्म नेताओं ने कार्यक्रम नहीं रोका. किसान की लाश पड़ी रही, और बेशर्म भाजपाई ताली बचाते रहे.

कांग्रेस के आरोपों पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. उन्होंने जवाबी हमला करते हुए कांग्रेस पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है, साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'कांग्रेसी हमेशा की तरह संवेदनशील मुद्दे पर भी घटिया राजनीति कर रही है. आज इस रैली में मेरे पहुंचने के पहले ही हमारे अन्नदाता की दुखद मृत्यु हो चुकी थी, जिनको तत्काल कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल भी पहुंचाया गया था'

इसके साथ ही सिंधिया ने आगे लिखा है कि 'मुझे सभा स्थल पर पहुंचने के बाद, जब इस दुखद घटना की जानकारी मिली, तो मैंने सबसे पहले वहां हमारे अन्नदाता के लिए मौन रखवा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मेरे लिए राजनीति जन सेवा का माध्यम है, और इसका सर्टिफिकेट मुझे कांग्रेस से नहीं चाहिए.

पढ़ें : कमलनाथ पर इमरती देवी का पलटवार, सोनिया गांधी से कार्रवाई की मांग, कहा: ऐसे लोगों को MP में रहने का हक नहीं

हालांकि बीजेपी का कहना है कि, जैसे ही मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को किसान के हार्ट अटैक आने की जानकारी मिली, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिस किसान की मौत हुई है, वो बीजेपी के ही कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. खंडवा में रविवार को मांधाता विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को ज्योतिरादित्य सिंधिया संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान एक किसान की मौत हो गई थी. जिसपर सियासी बवाल मचा हुआ है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details