खंडवा। खंडवा नगर निगम चुनाव में रोड शो करने आये कांग्रेस नेता और राऊ विधायक जीतू पटवारी ने महाराष्ट्र की राजनीति पर खुलकर विचार रखे. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र की घटना को निंदनीय मानता हूं. राज्यपाल जोकि एक सवैधानिक पद पर हैं, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों को मिठाई खिला रहे हैं. ये क्या सवैधानिक दायरे में बात हो रही है. सविधान का मखौल उड़ाया जा रहा है, देश के गृह मंत्री से मिलकर सत्ताएं बदली जाती हैं. देश के केंद्रीय मंत्री खरीद फरोख्त में हिस्सेदार बनते हैं.
Jitu Patwari on Maharashtra Politics: देश के गृह मंत्री से मिलकर सत्ताएं बदली जाती है, केंद्रीय मंत्री खरीद फरोख्त में हिस्सेदार बनते हैं - जीतू पटवारी बोले खतरे में है लोकतंत्र
खंडवा पहुंचे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने महाराष्ट्र की राजनीति का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. जीतू पटवारी ने कहा कि अगर विधयकों की खरीदी बिक्री की मंडी लगी और उसमें जनता ने बिना किसी विरोध के आत्मसात कर लिया, तो वोट की इज्जत कौन करेगा.
![Jitu Patwari on Maharashtra Politics: देश के गृह मंत्री से मिलकर सत्ताएं बदली जाती है, केंद्रीय मंत्री खरीद फरोख्त में हिस्सेदार बनते हैं Former minister and Congress leader Jitu Patwari reached Khandwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15708639-thumbnail-3x2-jitu.jpg)
लोकतंत्र खतरे में है: जीतू पटवारी ने कहा कि, मध्यप्रदेश की घटना क्रम को ही देखो तो क्या नहीं हुआ. जैसा फिल्मों में देखते हैं, नोटो की बारिश हुई. महिलाओं और पेगासस का उपयोग हुआ, देश के प्रधानमंत्री ने हमारे नेताओं को कहा सरकार बदल दो. जीतू पटवारी बोले, नरेंद्र मोदी जब 2014 में प्रधानमंत्री बने. उन्होंने एक नया भारत बनाने की बात कही, लोगों ने विश्वास किया. 13 राज्यों में इस तरह की घटनाएं घटी, कई राज्यों में प्रयास हुआ जो असफल हुए. मध्यप्रदेश भी इसका एक हिस्सा है, मैं आम जनता से अनुरोध करना चाहता हूं कि लोकतंत्र में इसी तरह से विधायक दल बदलते रहे तो फिर आपके मत अधिकार की कीमत क्या बचेगी.