मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के चलते सादगी से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार - ओंकारेश्वर में जन्माष्टमी

खंडवा जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में जन्माष्टमी पर्व पर कोरोना काल का असर दिखाई दिया. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सादगी से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. हर साल होने वाली दहीहांडी का आयोजन भी इस साल नहीं किया गया.

Janmashtami festival celebrated with simplicity
सादगी से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार

By

Published : Aug 13, 2020, 12:05 AM IST

खंडवा।तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में कोरोना वायरस के चलते इस साल बुधवार को कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व सादगी के साथ मनाया गया. नगरवासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया. वहीं नगर में इस बार दहीहांडी का आयोजन नहीं किया गया.

ओंकारेश्वर में श्रीकृष्ण मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी. ज्योतिर्लिंग मंदिर गर्भगृह परिसर में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर को आकर्षक बिजली सज्जाकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया. नगर के बच्चों ने बाल कृष्ण और राधा रानी की वेशभूषा में कृष्ण भक्तों का मन मोहा. इसके साथ ही तीर्थनगरी में खण्डवा जिला प्रशासन की कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से जारी की गई गाइडलाइन के अंतर्गत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जगह जगह कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details