मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीचर का ट्रांसफर रुकवाने जनसुनवाई में पहुंचे बच्चे, दूसरे शिक्षक पर लगाया शराब पीकर पढ़ाने का आरोप

मंगलवार को लगने वाली जनसुनवाई में खंडवा के अम्लानी गांव में स्थित माध्यमिक शाला के बच्चें पहुंचे, जहां उन्होंने अपर कलेक्टर से टीचर का तबादला रुकवाने के लिए गुहार लगाई.

School children reached Jansunwai
जनसुनवाई पहुंचे स्कूली बच्चे

By

Published : Feb 25, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 11:51 PM IST

खंडवा। माध्यमिक शाला के बच्चे मंगलवार को लगने वाली जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्होंने टीचर का तबादला रुकवाने के लिए अपर कलेक्टर से गुहार लगाई. दरअसल जिले के अम्लानी गांव की शाला में दो ही टीचर पदस्थ हैं. जिसमे से एक महिला टीचर का ट्रांसफर हो गया है. स्कूली बच्चों ने आरोप लगाया है कि, जो दूसरे टीचर हैं वो पढ़ाते नहीं हैं. साथ ही वो स्कूल शराब पीकर आते हैं.

जनसुनवाई पहुंचे स्कूली बच्चे

ऐसी स्थिति में, उनको 4 मार्च से शुरु होने वाली वार्षिक परीक्षा की फिक्र होने लगी हैं. बच्चों ने अपर कलेकटर से गुहार लगाई है कि, उनके टीचर का तबादला रुकवा दिया जाए. ताकि वो परीक्षा के लिए ठीक ढंग से उनकी तैयारी हो सके. जब इन बच्चों ने जनसुनवाई में अपर कलेक्टर के सामने अपनी समस्या रखी, तो अपर कलेक्टर ने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को इस समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया.

Last Updated : Feb 25, 2020, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details