मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टुटते परिवार में लौटी खुशी, विधिक सेवा प्राधिकरण ने कराई कांउसलिंग - khandwa news

विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर एक घर टूटने से बच गया. पति की शराब की लत के कारण पत्नि नाराज होकर मायके चली गई थी. जिसके बाद कई कांउसलिंग के बाद पत्नि घर जाने को राजी हुई

happiness returned to family
टुटते परिवार में लौटी खुशी

By

Published : Feb 23, 2021, 12:04 AM IST

खंडवा।पति की शराब की लत के कारण पत्नि ने विधिक सेवा प्राधिकरण में इसकी शिकायत की थी. विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल से पति की तीन बार काउंसलिंग कराई गई . जिसके बाद पत्नि घर जाने को राजी हुई.

पति की शराब की लत के कारण छोड़ा घर

पुनासा क्षेत्र के ग्राम खैगांव निवासी 26 वर्षीय पूजा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में महिला न आवेदन दिया था. पुजा का विवाह विशाल से लगभग 7 साल पहले हुआ था. शिकायकर्ता का पति प्राईवेट नौकरी में है और एक बेटा भी है जो कि साढ़े पांच साल. पीड़िता का पति कुछ महीने से शराब का सेवन करने लगे थे. इस बात से रोकने पर घर में आये दिन विवाद और छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा होता था. मानसिक रूप से परेशान होकर वह मायके चली गई थी. महिला का पति शराब की लत को छोड़ने को तैयार नहीं था.

विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर टूटने से बचा घर

पुजा के इस आवेदन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और एडीजे हरिओम अतलसिया ने दोनों पति-पत्नि की तीन बार काउंसलिंग की. सोमवार को तीसरी काउंसलींग के लिए विशाल और पुजा को बुलाया गया था. जिला एंव सत्र न्यायाधीश एलडी बौरासी व सचिव अतलसिया ने कई बार पति-पत्नि की काउंसलिंग की. काउंसलिंग के बाद पति विशाल ने शराब छोड़ने का फैसला किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की यह पहल रंग लाई और आपसी सुलह समझौते के माध्यम से पत्नी घर लौटने को राजी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details