खंडवा। इंदौर सांसद शंकर लालवानी खंडवा दौरे पर पहुंचे थे, लेकिन यहां ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया. ट्रैफिक पुलिस ने शंकर लालवानी की गाड़ी पर व्हील लॉक डाल दिया. इसके बाद शंकर लालवानी को बाइक से मौके से रवाना होना पड़ा. बताया जा रहा है कि शंकर लालवानी की कार का चालान आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में काटा गया है.
खंडवा में होने वाले उपचुनाव के लिए कई बड़े नेताओं ने खंडवा में डेरा डाल रखा है. इंदौर सांसद उन्हीं नेताओं में से एक है. लेकिन खंडवा में इंदौर सांसद शंकर लालवानी की कार का चालान कट गया. आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते सांसद की कार पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने सांसद की कार का 1500 रुपए का चालान काटा. इसके बाद सांसद बीजेपी पदाधिकारी की बाइक पर बैठकर मौके से रवाना हो गए.
हुटर और नंबर प्लेट के कारण कटा चालान
इंदौर सांसद की कार शहर के केवलराम चौराहे पर खड़ी हुई थी. कार की नंबर प्लेट पर सांसद लिखा हुआ था. साथ ही कार के ऊपर हुटर भी लगे हुए थे. यह देखकर ट्रैफिक पुलिस ने उनकी कार में लॉक डाल दिया. जब शंकर लालवानी कार में सवार होने लगे तो सूबेदार देवेन्द्र सिंह परिहार ने उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन होने के चलते कार्रवाई की बात कही. हुटर लगाने और तय मानक से अलग नंबर प्लेट लगाने के लिए कार का चालान किया गया है.