खंडवा।इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के डिविजनल प्रोजेक्ट अधिकारी पीयूष अग्रवाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार दोपहर इंदौर लोकायुक्त की टीम ने कार्यपालन इंजीनियर पीयूष अग्रवाल के दफ्तर पर दबिश दी. आरोपी इंजीनियर ने भवन निर्माण ठेकेदार से बिल पास कराने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. रिश्वतखोर अग्रवाल को लेकर लोकायुक्त टीम पुलिस लाइन स्थित रेस्ट हाउस पहुंची, जहां कार्रवाई की जा रही है.(Indore Lokayukta Action)
लोकायुक्त को ठेकेदार से मिली शिकायत: लोकायुक्त निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि ठेकेदार नितिन मिश्रा ने 3 अगस्त को लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी. नितिन मिश्रा का कहना था कि वह ठेकेदारी करता है. पीआईयू में उसने कंस्ट्रक्शन का कार्य किया था. करीब 10 लाख रुपये के बिल बकाया है. एक बिल पास करने के एवज में उससे प्रोजेक्ट अधिकारी पीयूष अग्रवाल ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस के कर्मचारी ने कार्रवाई शुरू की.(Khandwa Piyush Aggarwal taking Bribe)