खंडवा। इंदौर संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी द्वारा जारी आदेश के अनुसार खंडवा जिले में भी निसर्ग तूफान का असर देखा जा सकता है. इसके लिए आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं खंडवा में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और सुबह से ही हल्की-हल्की बारिश हो रही है. आशंका जताई गई हैं कि देर रात जिले में 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा और गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.
महाराष्ट्र और गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों में निसर्ग तूफान का भारी असर देखा जा रहा है. तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. साथ ही तूफानी बारिश भी हो रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक यह धीरे-धीरे उतरी महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा हैं और आज देर रात तक यह मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से से टकरा सकता है.