मध्य प्रदेश

madhya pradesh

निसर्ग तूफान के चलते इंदौर संभागायुक्त ने जारी किया अलर्ट, खंडवा में असर देखे जाने की संभावना

By

Published : Jun 3, 2020, 7:37 PM IST

महाराष्ट्र और गुजरात के इलाकों में निसर्ग तूफान का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से में इसका असर देखने को मिल सकता हैं. इसके चलते इंदौर, उज्जैन संभागायुक्त द्वारा दोनों संभागों में अलर्ट जारी किया गया है.

Cyclone Nisarga
निसर्ग तूफान

खंडवा। इंदौर संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी द्वारा जारी आदेश के अनुसार खंडवा जिले में भी निसर्ग तूफान का असर देखा जा सकता है. इसके लिए आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं खंडवा में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और सुबह से ही हल्की-हल्की बारिश हो रही है. आशंका जताई गई हैं कि देर रात जिले में 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा और गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.

महाराष्ट्र और गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों में निसर्ग तूफान का भारी असर देखा जा रहा है. तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. साथ ही तूफानी बारिश भी हो रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक यह धीरे-धीरे उतरी महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा हैं और आज देर रात तक यह मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से से टकरा सकता है.

खंडवा में देर रात तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके चलते इंदौर संभागयुक्त आकाश त्रिपाठी ने संभाग में आदेश जारी किया है, इसमें जिला प्रशासन को आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट पर रखने के आदेश दिए गए हैं.

खंडवा में जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की चेतावनी या मुनादी नहीं कराई कई है. जिसके चलते बाजारों में लोगों की आवाजाही जारी है. वहीं जिले में गेहूं और चना उपार्जन का कार्य भी चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details