खंडवा।मध्यप्रदेश में उपचुनाव का प्रचार अब अपने अंतिम दौर में हैं. बड़े-बड़े राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत इस उपचुनाव में झोंक दी है. लेकिन इस चुनाव में एक ऐसा बल्लेबाज भी है, जो अकेला ही इस जंग में कूद पड़ा है. यह बल्लेबाज बड़े राजनेताओं के लिए सजाये गए मंचों के पास अपना खेल खेलता है. इस बल्लेबाज का कहना है कि वह दलबदल और भ्रष्टाचार को खत्म करने इस चुनावी मैदान में उतरा है.
इन दिनों आईपीएल और चुनाव दोनों की ही धूम है. अगर चुनाव में आईपीएल जैसा बल्लेबाज आपको सड़क पर घूमता नजर आए तो क्या कहेंगे. ऐसा ही एक बल्लेबाज का नजारा प्रदेश के खंडवा जिले में देखने को मिल रहा है. दरअसल, प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के अनेक रंग देखने को मिल रहे हैं. बीजेपी-कांग्रेस जहां बड़े-बड़े आयोजन कर स्टार प्रचारकों को बुला रही है. वहीं मांधाता विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अपने अनूठे प्रचार से चर्चा का विषय बन गया है.