मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरसूद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी, बाजार में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन - Social distancing violation

खंडवा जिले की हरसूद तहसील में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके बाद भी बाजार में लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है. पढ़िए पूरी खबर..

हरसूद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी

By

Published : Aug 27, 2020, 6:10 PM IST

खंडवा। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी लोग सोसल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. आज कोरोना मरीजों का आंकड़ा 44 पर पहुंच गया है. वहीं हरसूद बाजार में भारी भीड़ दिखाई दी, जिसमें दुकानदार और ग्राहक सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं‌. हरसूद बाजार में भारी संख्या में दिखाई दे रहे, जिसमें किराना दुकान हो या सब्जी की सभी जगह लोग इक्कठे दिखे. पुलिस प्रसासन की सख्ती के बाद भी भीड़ कम होने नाम नहीं ले रही है.

हरसूद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी

हरसूद मुख्य बाजार जिससे लगभग 25 से 30 गांव जुड़े हुए हैं. गांव के सभी लोगों को अपनी छोटी या बड़ी खरीदी के लिए खण्डवा या हरसूद जाना पड़ता है. इसलिये मुख्य बाजार में भीड़ इकठ्ठा होती है. बैंक में भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है. पैसे निकालने वालों कि लंबी कतारें दिखई दे रही हैं, जबकि हरसूद में कोरोना संख्या दिन पर दिन बढ़ते जा रही है.

अब कोरोना का संक्रमण गांवो में पैर पसारने लगा है अभी तक 4 से 6 गांव में कोरोना मरीज मिले, जबकि इससे पहले केवल बड़े शहर में ही कोरोना संक्रमण मिलते थे. हरसूद खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश जैन ने बताया कि अभी स्तिथि नियंत्रण में है. हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है. सभी जगहों का सर्वे किया जा रहा है. डॉक्टर महेश जैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना कोई कारण घर से बाहर नहीं निकले, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मुँह पर मास्क लगाए, बार बार साबुन से हाथ धोये और घबराये नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details