खंडवा। प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया टापू पर आज से जल महोत्सव का आगाज हो गया है. इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया गया हैं. जल महोत्सव में देश के कई राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे और वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाया.
हनुवंतिया में जलमहोत्सव का आगाज, वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा रहे सैलानी - khandwa
खंडवा में जलमहोत्सव के आगज के साथ ही भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से आए पर्यटक जलमहोत्सव में वाटर स्पोर्ट्स समेत कई एक्टिविटी का लुत्फ उठा रहे हैं.
टापू का नजारा पर्यटकों को समुद्र के किनारे जैसा अनुभव दे रहा है. जहां सैलानी पैरास्लाइडिंग,पैराग्लाइडिंग, एयर हॉट बलून, बोटिंग, जैसे कई एक्टिविटी में हिस्सा ले रहे हैं. प्रदेश के पर्यटन विभाग ने बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक विशेष टेंट सिटी का इंतजाम भी किया गया है. जिसमें 104 टेंट लगाए हैं. साथ ही फूड जोन और स्नैक्स का भी व्यवस्था की गई हैं.
देश के अलग-अलग राज्यों से हनुवंतिया पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि, जलमहोत्सव का अनुभव उनके लिए खास है. यहां जिस तरह का वातावरण मिलता हैं, वो गोवा से भी अच्छा है. वे यहां काफी एंजॉय कर रहे हैं.