खंडवा। खालवा तहसील में खालवा में किसान संघ ने शुक्रवार को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम खालवा तहसीलदार अतुलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में किसानों ने सोयाबीन की फसल को हुए नुकसान का सर्वे कर राहत राशि की मांग की है.
किसानों ने मांग की है कि मक्का और सोयाबीन समर्थन मूल्य पर खरीद की घोषणा की जाए, पंजीयन चालू किया जाए, वर्ष 2019 में भारी बारिश से बर्बाद खरीफ की फसल की बीमा राशि तत्काल किसानों के खाते में डाली जाए, वर्ष 2019 में हुए वर्ष 2020 में समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं पर प्रति क्विंटल 175 रुपए बोनस राशि दी जाए व वर्ष 2019 में बेचे गए गेहूं पर 160 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए.
खपत के अनुसार आए बिजली बिल
किसानों के घरेलू खपत के बढ़े हुए बिजली से ग्रामीण उपभोक्ता आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं. जिसके चलते खपत के अनुसार बिजली बिल दिए जाएं. शासन द्वारा अधिकृत दूध लॉकडाउन के पहले दुग्ध उत्पादकों से सात रुपये प्रति फेट दूध खरीदा जाता था, लेकिन वर्तमान में 5 रुपए 40 पैसे प्रति फेठ दूध खरीदा जा रहा है. उत्पादकों की मांग है कि 9 रुपए प्रति फेट दूध खरीदा जाए.