खंडवा। कमलनाथ सरकार की आम लोगों से सीधे जुड़ने की योजना 'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना के तहत प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट खंडवा जिले के खालवा पहुंचे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने किसानों की खेती और अन्य समस्याओं को सुना और उनकी हर संभव मदद का भरोसा दिया.
'आपके द्वार आपकी सरकार' योजना के दौरान प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने किसानों की समस्याओं को समझा. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के खेतों में जाकर खेती के नुकसान का सर्वे करें.
एक सर्वे करने वाले अधिकारी ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण खेतों में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है. भारी बारिश के कारण नदी नालों के उफान के कारण खेतों को अधिक नुकसान हुआ है. जलभराव से पूरी की पूरी फसल खराब हो चुकी है.