मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने किसानों से की मुलाकात,  हर संभव मदद का दिया भरोसा - Farmer's problem

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के दौरान खंडवा पहुंचे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अतिवृष्टी से हुए नुकसान के लिए किसानों को हर संभव मदद का भारोसा दिया.

मंत्री तुलसी सिलावट ने किसानों को दिया मदद का भरोसा

By

Published : Sep 22, 2019, 11:07 AM IST

खंडवा। कमलनाथ सरकार की आम लोगों से सीधे जुड़ने की योजना 'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना के तहत प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट खंडवा जिले के खालवा पहुंचे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने किसानों की खेती और अन्य समस्याओं को सुना और उनकी हर संभव मदद का भरोसा दिया.

मंत्री तुलसी सिलावट ने किसानों को दिया मदद का भरोसा

'आपके द्वार आपकी सरकार' योजना के दौरान प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने किसानों की समस्याओं को समझा. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के खेतों में जाकर खेती के नुकसान का सर्वे करें.

एक सर्वे करने वाले अधिकारी ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण खेतों में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है. भारी बारिश के कारण नदी नालों के उफान के कारण खेतों को अधिक नुकसान हुआ है. जलभराव से पूरी की पूरी फसल खराब हो चुकी है.

सर्वे के दौरान बीमा अधिकारी ने बताया है कि इस बार जो फसलों को नुकसान हुआ है. वह 80 से 90 % नुकसान हुआ है. जहां पर 1 एकड़ में सोयाबीन की फसल 8 से 10 क्विंटल निकलती थी लेकिन अब यह फसल एक से डेढ़ क्विंटल निकलने की उम्मीद जताई जा रही है.

इससे पहले खालवा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने अपना स्वागत नहीं करवाया और फसल खराब के कारण दु:ख जताया. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अतिवृष्टि से हमारे किसान भाइयों को भारी नुकसान हुआ है.

प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे करवाकर किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी. प्रदेश सरकार किसानों के साथ हर दम खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details