खंडवा।मौसम विभाग ने निसर्ग तूफान के चलते इंदौर संभाग में बारिश का अनुमान लगाया था, जिसका असर खंडवा जिले में देखने को मिला है. जिले में बीती रात से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है, जो गुरुवार सुबह भी जारी रही. जिसके बाद जिला प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से पर्यटन स्पॉट ओंकारेश्वर और हनुवंतिया नहीं जाने की चेतावनी दी है.
खंडवा में दिखा निसर्ग तूफान का असर, देर रात से बारिश का दौर जारी
निसर्ग तूफान का असर खंडवा जिले में भी देखने को मिला है, जिले में बीती रात से बारिश का सिलसिला शुरु हुआ, जो गुरुवार सुबह भी जारी रही. जिसके बाद से जिला प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से पर्यटन स्पॉट ओंकारेश्वर और हनुवंतिया नहीं जाने की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग ने खंडवा में देर रात से तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान लगाया था. खंडवा में कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं लगातार धीमी बारिश जारी है. महाराष्ट्र और गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों में निसर्ग तूफान कहर मचाने के बाद मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से से टकराने का अनुमान लगाया गया था, जिसके चलते इंदौर और उज्जैन संभागों में 50 किलोमीटर की गति से हवाएं चलने और गरज चमक के साथ भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई थी.
मौसम विभाग ने गुरुवार को दिनभर ऐसी ही बारिश बने रहने का अनुमान जताया है. जिला प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से पर्यटन स्पॉट ओंकारेश्वर और हनुवंतिया नहीं जाने की चेतावनी दी है. यहां 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ बिजली गिरने की संभावना हैं. जिले में हो रही बारिश किसानों के लिए फायदे की बारिश मानी जा रही है. कुछ दिनों में खरीफ की बुआई शुरू होने वाली है, ऐसे में ये बारिश किसानों के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है.