खंडवा।करोड़ों रुपये का अवैध रूप से लेन-देन करने वाले दो डिब्बा ट्रेडिंग कारोबारी पुलिस के हाथ लगे हैं. दोनों कारोबारी करीब एक साल से हवाला का अवैध धंधा कर रहे थे. अभी तक अवैध रूप से करीब 20 करोड़ रुपये के लेन-देन की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. करोड़ों रुपयों को दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, इंदौर और जलगांव सहित अन्य प्रदेशों में रुपये भेजते थे.
पुलिस को मिली थी अवैध गतिविधि की जानकारी
रविवार को मोघट थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस ऋषिकेश मीणा ने हवाला कारोबार को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिला अस्पताल के सामने स्थित कहान चेंबर में रोहित बालवानी की दुकान पर अवैधानिक गतिविधि के बारे में जानकारी मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए रोहित की दुकान पर दबिश दी गई थी. यहां से रोहित और उसके साथी सागर अग्रवाल को पकड़ा गया था.