खंडवा। कुपोषण के मामलों में खंडवा सबसे आगे है वहीं महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी के माध्यम से मासूम बच्चों के पोषण आहार के साथ हेरफेर की जा रही है, खंडवा के एक निजी मकान में अवैध रूप से पोषण आहार रखा गया था. जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में पोषण आहार जब्त किया है.
मासूम बच्चों के पोषण आहार के साथ हेरफेर, पुलिस ने की छापामार कार्रवाई - मासूम बच्चे
खंडवा के एक निजी मकान में अवैध रूप से रखा पोषण आहार जब्त किया गया है.
मासूम बच्चों के पोषण आहार के साथ हेरफेर
खंडवा के एक निजी मकान से महिला बाल विकास विभाग द्वारा मासूम बच्चों को आंगनबाड़ी में मिलने वाले पोषण आहार खिचड़ी और सत्तू को बड़ी मात्रा में जब्त किया गया है, लगभग 20 बोरी पोषण आहार जब्त किया गया है. इससे पहले भी जिले के खालवा विकासखण्ड के नाले से पोषण आहार मिला था. वहीं इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.