खंडवा। अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत एसडीएम और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के घंटाघर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए सभी दुकानदारों को जरूरी निर्देश जारी किए.
शहर में फैले अतिक्रमण पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए अतिक्रमण - अतिक्रमण
खंडवा में फैले अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने घंटाघर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाया और दुकानदारों को जरूरी निर्देश जारी किए.
दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटाया जबकि कुछ जगह निगमकर्मियों ने सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. बता दें कि घंटाघर क्षेत्र में बर्तन बाजार और विभिन्न खुदरा दुकानें स्थापित हैं. बांबे बाजार और घंटाघर क्षेत्र शहर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र है, यहां बड़ी मात्रा में अतिक्रमण फैला हुआ है. अतिक्रमण होने से आए दिन जाम लगता है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.