खंडवा। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इसमें खंडवा जिले की मांधाता सीट भी है. उपचुनाव को लेकर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. इसी कड़ी में पदमनगर पुलिस ने खरगोन पुलिस की मदद से सोमवार को अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
अवैध हथियारों की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 5 पिस्टल जब्त - pistal made in khandwa
खंडवा जिले की पदमनगर पुलिस ने खरगोन पुलिस की मदद से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 5 पिस्टल जब्त की है.
पुलिस की गिरफ्त में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला गिरो
पुलिस नेहथियारों की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से मेड इन यूएसए और मेड इन स्पेन की 5 पिस्टल जब्त की है. दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पदमनगर थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने खरगोन पुलिस के सहयोग से गोल जोशी गांव के पास 2 युवकों को अवैध हथियारों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.