खंडवा।प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति की हत्या करने के मामले में आरोपित प्रेमी मानसिंह को बुधवार को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश प्रकाश चंद्र आर्य ने आजीवन कारावास (accused life imprisonment in khandwa) की सजा सुनाते हुए 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. शासन की ओर से मामले की पैरवी जिला लोक अभियोजन अधिकारी चंद्रशेखर हक्मलवार ने की. विदित हो कि इस मामले में 21 दिन पहले 30 नवंबर को कोर्ट ने प्रेमिका को दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास से दंडित किया था.
पत्नी के थे अवैध संबंध
जिला अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी मोहम्मद जाहिद खान ने बताया कि खरगोन जिले के ग्राम लखापुर का निवासी कालू उर्फ संजय पिता भारत ग्राम रहमापुर की पत्नी गिरजाबाई और गोविंद बंजारा लखापुर के बीच अवैध संबंध (illicit affair in khandwa) थे. दोनों के प्रेम प्रसंग की बात संजय को पता चलने पर अक्सर विवाद हाेते रहते थे. इसके चलते गिरजाबाई और मानसिंह ने संजय को अपने रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.
साजिश के तहत खेत पर बुलाया
24 जनवरी 2016 काे शाम में संजय को मानसिंह ने ग्राम रहमापुर के पास एक खेत में बुलाया. यहां पहले से ही गिरजाबाई मौजूद थी. संजय के आने पर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला किया. इसके बाद रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर कर दी. संजय के चेहरे को पत्थर से कुचल (wife murder husband with lover in khandwa) दिया था. घटना के अगले दिन 25 जनवरी को छैगांवमाखन पुलिस को खेत में संजय का शव मिला था.