मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवाः पत्नी और सास को कुल्हाड़ी से काटकर पति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या - खंडवा में आत्महत्या

जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम सिंहाड़ा में दो लोगों की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. वहीं रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

murder in Khandwa
खंडवा में हत्या

By

Published : Oct 1, 2021, 11:33 AM IST

खंडवा।जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम सिंहाड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या (Murder in Khandwa) कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या (Suicide in Khandwa) कर ली. वहीं इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची गई है और मामले की पड़ताल कर रही है.

अवैध संबंधों की जताई जा रही आशंका
मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व सरपंच राधेश्याम ने प्रेम पत्नी काली बाई से प्रेम विवाह किया था. बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के शक में शुक्रवार सुबह राधेश्याम ने कुल्हाड़ी (Murder with axe) से पत्नी काली बाई की हत्या कर दी. बीच-बचाव में पहुंची मां एवं अन्य पर भी हमला बोल दिया. हादसे में पत्नी एवं सास की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है.

मजबूर बेटी ने की बाप की हत्या, जानें पूरा मामला

वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा राधेश्याम ने ट्रैक पर जाकर लेट गया और आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर एसपी विवेक सिंह (Khandwa SP) पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details