खंडवा। धनगांव थाना क्षेत्र में दुष्कर्म कर 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी और उसकी पत्नी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है. दुष्कर्म के आरोपित किराना दुकान चलाने वाले अधेड़ और पत्नी को पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया था. धनगांव थाने में दोनों से पूछताछ की गई. गुरुवार को रिमांड खत्म होने पर दोनों को धनगांव पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिया.
जेल भेजने से पहले पुलिस ने दोनों आरोपियों का जिला अस्पताल में कोरोना का टेस्ट करवाया. इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. हालांकि इस दौरान दोनों के ही चेहरे पर जरा भी शर्मिंदगी नजर नहीं आई. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपितों के सहयोगियों के बारे में पता किया जा रहा है, जिन्होंने दिलावर को भागने में मदद की.
ये है पूरी घटना
दरअसल, 13 वर्षीय नाबालिग सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे किराना दुकान पर सामान लेने आई थी, जिसके बाद दिलावर उसे बहलाकर-फुसलाकर घर के अंदर ले गया. इसी मौके का फायदा उठाते हुए उसने बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करने लगा. इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.