मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर ने किया बच्चे का सौदा, मानव तस्करी के तहत दर्ज हुआ केस - doctor tried to sell a baby

खंडवा की एक महिला चिकित्सक समेत पांच पर मानव तस्करी के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि हेल्थ वर्कस की इस टीम ने एक नाबालिग लड़की का पहले चोरी छुपे प्रसव कराया फिर उसके बच्चे को बेचने का प्रयास किया. पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Doctor on run
नवजात का सौदा करने वाली चिकित्सक फरार

By

Published : Jul 25, 2021, 2:02 PM IST

खंडवा।शहर के निजी क्लीनिक में अवैध प्रसव कराकर नवजात को बेचने के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले का देर रात पुलिस ने पर्दाफाश कर शहर की नामी महिला चिकित्सक तथा सोनी नर्सिंग होम संचालक डा. रेणु सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में डॉक्टर समेत 3 लोग गिरफ्तार

लेडी डॉक्टर के अलावा इस मामले में चार अन्य आरोपियों के खिलाफ भी केस रजिस्टर हुआ है. डॉ सौरभ सोनी , नर्सिंग होम कर्मचारी मोहसिन खान, कमलेश पटेल, स्वास्थ्यकर्मी संजना पटेल के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस, पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी सौरभ सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन महिला चिकित्सक रेणु सोनी फरार बताई जा रही है.

शहर के रामनगर क्षेत्र की कंचन बाई नामक महिला द्वारा एसपी विवेक सिंह को बताया कि सोनी नर्सिंग होम में खरगोन की 16 वर्षीय नाबालिग का समय से पूर्व प्रसव करवाया गया. उसके नवजात को कुछ लोग बेचने का प्रयास कर रहे हैं. इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरी को जांच के निर्देश दिए गए.

जांच में सामने आया कि बढ़ावा स्थित स्वाति फार्मा के नाम से डॉक्टर सौरभ सोनी दंपति का होलसेल का बिजनेस है. वह क्लीनिक भी चलाते हैं. सूत्रों के मुताबिक यहां अवैध रूप से गर्भपात और प्रसव जैसी अनैतिक गतिविधियां भी संचालित हो रहीं थीं. क्लीनिक में चेकअप के बाद गर्भपात के लिए अन्य नर्सिंग होम के ऑपरेशन थिएटर का इस्तेमाल किए जाने की बात भी सामने आई.

ढाई लाख में बिक रहा था नवजात

हाल ही में डा. सोनी के नर्सिंग होम में नाबालिग का प्रसव कराया गया. उसके बाद नवजात को करीब ढाई लाख रुपए में बेचने की तैयारी थी. प्रसव के बाद नवजात की देखरेख कंचन बाई नाम की महिला कर रही थी. उसी महिला ने शक के आधार पर पुलिस से शिकायत की तो मामला उजागर हुआ.

इन धाराओं में तय हुआ केस
कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 587/21 में धारा81(2) किशोर न्याय अधि.2015, 120बी, 176, 34 भादवि, 19, 21(2) पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पांच आरोपितों में से चार आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जबकि डा. रेणु सोनी फरार है.
ये मानव तस्करी का भी मामला
इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाबालिग का गर्भपात और बच्चा बेचने के प्रयास की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है. चार आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं. मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details