खंडवा।बिजली गिरने की घटना सोमवार रात करीब 3:30 बजे की है. शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम खड़की में सोमवार रात में अचानक बिजली गिर गई. सरपंच पति रितेश यादव ने बताया कि बिजली कड़कने की आवाज सुनी थी. इसके कुछ पल में मकान ढह गया. पत्नी रक्षा सरपंच है. मलबे में पत्नी, दस साल की बेटी परी यादव और साथ माह का बेटा राम यादव और वह खुद दब गया. मदद के लिए आवाज लगाई. इसके बाद ग्राम के युवकों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला.
MP Khandwa lightning बिजली गिरने से ढहा मकान, पति व बच्चों के साथ महिला सरपंच घायल - बिजली गिरने से मकान ढह गया
खंडवा जिले के ग्राम खड़की में बिजली गिरने से सरपंच का मकान ढह गया. मलबे में महिला सरपंच पति और दो मासूम बच्चों के साथ दब गए. ग्रामीणों की मदद से परिवार को बचाया गया. 10 साल की बालिका करीब एक घंटे तक मलबे में दबी रही. चारों को मामूली चोटें आई हैं. इस हादसे में सरपंच की तीन बकरियों की मौत हो गई. House collapsed lightning, Female sarpanch injured, husband two children injured
MP Damoh Death Lightning दमोह जिले में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
बच्ची एक घंटे तक दबी रही :बेटी परी सबसे आखिरी में निकली. वह करीब एक घंटे तक मलबे में दबी रही. लकड़ी की बल्ली की बीच मे वह फंस गई थी. हादसे में तीन बकरियों की मौत हुई है. खड़की में सरपंच के मकान के साथ ही करीब 100 मकान कच्चे हैं. मिट्टी से बने यह मकान काफी पुराने हैं. इन सभी मे परिवार रह रहे हैं. सरपंच का कहना है कि सभी मकानों के सर्वे कराया गया है लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल सका है. House collapsed lightning, Female sarpanch injured, husband two children injured