मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होली के जश्न में जमकर नाचे कांग्रेसी, प्रह्लाद रूपी कांग्रेस के उदय का किया दावा - celebration

खंडवा के कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं द्वारा होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई.

होली का जश्न

By

Published : Mar 21, 2019, 3:22 PM IST

खंडवा। देश भर में होली की धूम मची हुई है. लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का जश्न मना रहे हैं. खंडवा में कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर होली खेली. प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की होली और रंगों से सराबोर दिखी.

होली का जश्न

प्रदेश के लोग होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. खंडवा के कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं द्वारा होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई. इस मौके पर सभी कार्यकर्ता नाचते-गाते नजर आए. जश्न के बाद कांग्रेस नेता इंदल सिंह पंवार ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. साथ ही खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अरुण यादव को उम्मीदवार को टिकट मिलने और जीतने का भी दावा किया है.

वहीं एक अन्य कांग्रेस नेता अवधेश सिंह सिसोदिया ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी है, जिसके लिए उन्होंने सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी हमारे मुकाबले की नहीं हैं. इस समय मोदी ही सबकुछ हैं, लेकिन बीजपी कुछ नहीं हैं. सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि हमारा 'चौकीदार ही चोर' हैं. लोकसभा चुनाव में मोदी होलिका की तरह जाएंगे और प्रह्लाद रूपी कांग्रेस उभर के आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details