खंडवा।मध्य प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिसके तहत यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में ट्रैफिक पुलिस ने अनोखा अभियान चलाया. बता दें कि शहर के इंदिरा चौक से गुजर रहें वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने वाले करीब 50 वाहन चालकों को पुलिस ने फूल देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली, चार पहिया सवारी वाहन, लोडिंग ऑटो और कार पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए.
हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने वालों को मिला गुलाब का फूल - ट्रैफिक रूल
खंडवा में ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट पहने और सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया.
हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने वालों को मिला गुलाब का फूल
सूबेदार धरम जामोद और एसआई ज्याेति सूर्यवंशी ने हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने वालों को रोककर गुलाब के फूल दिए. वहीं जिन लोगों ने यातायात नियमों का पालन नहीं किया था उनको समझाइश देकर छोड़ा दिया गया.
इस पर वाहन चालकों ने कहा कि इसी तरह से पुलिस को जनता से सामंजस्य बनाकर चलना चाहिए, ताकि यातायात नियमों के पालन में सभी सहभागी बने.