खंडवा। जिले में डेढ़ घंटे तक हुई तेज बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जिसकी वजह से स्कूल ग्राउंड में लगभग तीन- चार फीट पानी भर गया. जिससे बच्चे, स्कूल में ही फंसे रहे. इस दौरान कड़ी मश्क्कत के बाद बच्चों को वहां से निकालकर घर पहुंचाया गया.
भारी बारिश के चलते स्कूल में फंसे बच्चे, पुलिस की मदद से पहुंचाया गया घर
खंडवा में हुई तेज बारिश से सड़कों पर पानी ही पानी हो गया, जिससे कुछ बच्चे स्कूलों में ही फंसे रहे, काफी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिनकी मदद से बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया गया.
खंडवा:भारी बारिश से घुटने तक भरा पानी, स्कूल में फंसे रहे बच्चे
खंडवा में हुई बारिश से कई निचले क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है. वहीं घांसपुरा स्थित कन्या माध्यमिक स्कूल के परिसर में पानी भर जाने से स्कूल में अफरा तफरी जैसे हालत बन गए.
एक शिक्षक ने बताया कि हर साल बारिश से यहां पानी भर जाता है. बारिश को देखते हुए स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी लेकिन भारी बारिश के चलते बच्चे अपने घर नहीं जा पा रहे थे जिसके बाद पुलिस ने अपने वाहन से घर पहुंचाया.